बिहार में कोरोना संक्रमण से 5 और मरीजों की मौत, 385 नए मामले आए सामने

11/23/2020 10:08:23 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,221 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस अवधि में 385 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक इस वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,30,632 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना में दो तथा मधेपुरा, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1221 हो गई। बिहार में शनिवार अपराह्न चार बजे से रविवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 385 नए मामले प्रकाश में आए जिन्हें मिलकार अबतक प्रदेश में कुल 2,30,632 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

बिहार में अबतक 1,36,37,477 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,24,221 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,189 है और प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.22 प्रतिशत है।

Ramanjot