बिहार में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 200825

10/16/2020 9:46:10 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से गुरुवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 972 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 200825 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा अररिया, भोजपर एवं वैशाली जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 972 हो गई। बिहार में बुधवार अपराह्न चार बजे से गुरुवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 200825 हो गई।

विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,08,085 नमूनों की जांच की गई और 804 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। बिहार में अबतक 87,77,607 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,88,802 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 11,050 है और मरीजों के ठीक होने की दर 94.01 प्रतिशत है।

Ramanjot