कटिहार से 5 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग के गोरखधंधे का हुआ पर्दाफाश

12/17/2020 11:46:39 AM

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए पांच विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी से मनी लॉन्ड्रिंग के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नगर थाने के चौधरी मुहल्ले से गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्ति अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। इनके पास से पांच लाख रुपए से ज्यादा नकद रुपए, एक करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन के कागजात के अलावा, भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए अफगानी नागरिकों से पूछताछ शुरू की गई तो सभी ने खुद को कटिहार का निवासी बताते हुए अपने कागजात पुलिस के सम्मुख प्रस्तुत किया लेकिन शक के आधार पर आरोपियों के आवास की तलाशी ली गई, जिसके बाद पुलिस को बड़े पैमाने पर फर्जी कागजात, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, आवास प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों में तीन के पास वैध पासपोर्ट हैं।

Ramanjot