सीवानः जेवरात की दुकान से करोड़ों की लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, 5 किलोग्राम सोना बरामद

9/23/2021 4:01:36 PM

 

सीवानः बिहार में सीवान जिला पुलिस ने सोमवार को एक जेवरात की दुकान से हुई करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की लूट के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे पांच किलोग्राम जेवरात समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली है।

पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बुधवार को संवादादाता सम्मेलन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) जितेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। जांच के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर जिले के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच किलोग्राम एक सौ ग्राम सोने के जेवरात, सात पिस्तौल, 35 कारतूस और मोटसाइकिल, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

अभिनव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनू साह, मनीष कुमार, कन्हाई यादव और ज्ञानेन्द्र यादव के अलावा एक अन्य शामिल है। इनमें एक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जबकि अन्य सभी सिवान एवं गोपालगंज जिले का है।

Content Writer

Ramanjot