बिहार विधानसभा उपचुनावः 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 5.85 लाख मतदाता

10/30/2021 10:55:06 AM

 

पटनाः बिहार में विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट के उपचुनाव के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जिसमें 5.85 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

कुशेश्वरस्थान से जदयू के शशिभूषण हजारी और तारापुर से इसी दल के डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के कारण सीट रिक्त होने से उपचुनाव करवाया जा रहा है। तारापुर सीट से कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुशेश्वरस्थान सीट पर कुल 2.57 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 1.35 लाख पुरुष और 1.21 लाख महिलाएं हैं। इसी तरह तारापुर सीट पर कुल 3.28 लाख मतदाताओं में से पुरुष मतदाता 1.76 लाख जबकि महिला मतदाता 1.51 लाख हैं। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 मुख्य मतदान केंद्र और 46 सहायक बूथ बनाए गए हैं।

वहीं तारापुर में 338 मुख्य बूथ और 68 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। मतदान में गड़बड़ी करने वालों के किसी भी संभावित प्रयास को विफल करने के लिए पहाड़ी इलाकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

Content Writer

Nitika