बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 47 नए मरीज, सरकार ने इन जगहों को बंद करने का किया ऐलान

12/29/2021 1:22:10 PM

पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। वहीं सरकार ने कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए राज्‍य के सभी पार्कों और चिड़ियाघर को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 4 महीने बाद सबसे अधिक 47 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। गया में सबसे अधिक 17 और पटना में 10 नए मरीज मिले हैं। साथ ही औरंगाबाद में 4, मुंगेर में 3, मधुबनी में 1, किशनगंज में 2, जहानाबाद में 1, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, भागलपुर में 1 और बेगूसराय में भी 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच गई है।

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ भी बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार ने हालात को देखते हुए राज्‍य के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, ताकि भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके।
 

Content Writer

Nitika