महिला पॉलिटेकनिक, मुजफ्फरपुर की 47 छात्राओं को मिला प्लेसमेंट, महाराष्ट्र में करेंगी नौकरी

Thursday, Feb 27, 2025-11:01 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। महिला पॉलिटेकनिक, बेला, मुजफ्फरपुर की 47 छात्राओं का चयन मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स होम एप्लायंसेज बनाने के क्षेत्र में अग्रणी है। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 96 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 47 छात्राओं को अंतिम रूप से चयनित किया गया।

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में काम करती है और इससे जुड़कर छात्राओं को अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का शानदार अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा,"हमारा लक्ष्य विभागीय प्लेसमेंट सेल के सहयोग से शत-प्रतिशत छात्राओं को नौकरी दिलाना है। आज हमारी मेहनत का ही नतीजा है कि छात्राओं को एक से अधिक कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है।"

कैसे हुआ चयन, कितनी मिलेगी सैलरी?

  • 96 छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया
  • विभिन्न स्तरों की जांच के बाद 47 छात्राओं को मिला ऑफर
  • चयनित छात्राओं को फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के बाद महाराष्ट्र, पुणे में योगदान देना होगा

सैलरी पैकेज:

प्रथम वर्ष: ₹17,000/माह
द्वितीय वर्ष: ₹18,500/माह
तृतीय वर्ष: ₹20,500/माह

मीडिया इंडिया प्रा. लि. के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कंपनी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का निर्माण करती है और इसका मुख्यालय साउदर्न चाइना में स्थित है। कंपनी का विस्तार भारत के कई राज्यों में हो रहा है, जिससे बिहार की छात्राओं को करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। संस्थान के शिक्षकों ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static