बिहार में एक सप्ताह में बढ़े कोरोना के 44.32 प्रतिशत मामले, कुल संक्रमित 20173

7/15/2020 5:03:28 PM

पटनाः बिहार में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 44.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बीस हजार के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 09 जुलाई को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13978 थी, जो इसके अगले दिन 352 नए मामलों के साथ बढ़कर 14330 हो गई। 11 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 709 नए मामले मिले और कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 15039 पर पहुंच गया। इसके बाद 12 जुलाई को 1266 मरीजों के साथ 16305, इसके अगले दिन 1116 पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17421 हो गई।

बिहार में 14 जुलाई को एक दिन में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 1432 नए मामले मिले और राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई। इसके बाद सरकार ने इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए फिर से लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया। इससे पूर्व कई जिलो में पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन लागू रहने के बावजूद 15 जुलाई को राज्य में 1320 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गई, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20173 हो गया।

Edited By

Ramanjot