बिहार में मिले 4071 नए कोरोना पॉजिटिव, 15 और संक्रमितों ने गंवाई जान

8/12/2020 9:41:25 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के 4071 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86812 हो गई। वहीं संक्रमण की चपेट में आए 15 लोगों ने जान गंवा दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 10 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सर्वाधिक 552 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद बेगूसराय में 225, पूर्वी चंपारण में 208, भागलपुर में 195, गया में 172, कटिहार में 164, बक्सर में 162, मधुबनी में 143, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 123, रोहतास में 121, पूर्णिया में 119, समस्तीपुर में 117, पश्चिम चंपारण में 112, सारण में 106 और वैशाली में 103 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।

इसी तरह नालंदा जिले में 98, सीवान में 94, सहरसा में 91, किशनगंज और मुंगेर में 83-83, भोजपुर में 78, सुपौल में 76, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, गोपालगंज में 72, औरंगाबाद और सीतामढ़ी में 64-64, जहानाबाद में 57, शेखपुरा में 46, खगड़िया में 44, नवादा में 40, बांका में 39, दरभंगा और जमुई में 36-36, अरवल में 34, शिवहर में 22 तथा कैमूर में 16 संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है।

इनमें से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और कर्नाटक के रायचूर के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में तथा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक व्यक्ति का रोहतास में और कुशीनगर के एक व्यक्ति का सैंपल पश्चिम चंपारण में लिया गया और वे पॉजिटिव पाए गए। इस तरह 4071 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86812 हो गई है।

Edited By

Ramanjot