खगड़िया रेलवे स्टेशन से 400 बोतल प्रतिबंधित दवा बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

Friday, Mar 19, 2021-09:48 AM (IST)

खगड़ियाः बिहार में पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के खगड़िया रेलवे स्टेशन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने नशा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला 400 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी सूत्रों ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक बैग की तलाशी ली गई। इस क्रम बैग से प्रतिबंधित 400 बोतल कफ सिरप बरामद की गई। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में पवन कुमार और राजकुमार महतो शामिल है। दोनों व्यक्ति जिले में नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला के रहने वाले हैं। इस सिलसिले में जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static