राजधानी पटना में फिर मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव, अन्य जिलों में 20 से भी कम नए संक्रमित

7/3/2021 9:34:05 AM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लोगों की लापरवाही का ही नतीजा है कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 40 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं राज्य के अन्य जिलों में नए पॉजिटिव की संख्या 20 से भी कम रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 122044 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 181 नए पॉजिटिव मिले और 202 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के गोपालगंज जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 37 में से 34 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 10 या उससे भी कम रही।

पटना जिले में सबसे अधिक 40 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद सारण में 18 और लखीसराय में 13 नए संक्रमित की पहचान हुई है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 1692 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 02 व्यक्ति की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9594 हो गया है।

Content Writer

Ramanjot