CORONA UPDATE: बिहार में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 1,268

12/2/2020 10:44:36 AM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 4 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1,268 हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 482 नए मामले सामने आए, जिससे इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,36,098 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से पश्चिमी चंपारण में 2 तथा पटना एवं वैशाली में जिले में 1-1 मरीज की मौत हो जाने के साथ राज्य में इस रोग से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,268 हो गई। वहीं राज्य में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना के 482 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,36,098 हो गई है।

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,29,984 नमूनों की जांच की गई और 567 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 5,464 उपचाराधीन मामले हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 97.15 प्रतिशत है।
 

Nitika