बिहार में कोरोना से 4 और लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 2,58,739

1/18/2021 10:04:22 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण चार और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,457 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 211 नए मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,58,739 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से बेगूसराय, बक्सर, जहानाबाद तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,457 हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 2,58,739 हो गई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 83,629 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 383 मरीज ठीक हुए। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,712 है और ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है।

Ramanjot