बिहार में कोरोना से 4 और मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2,45,933

12/19/2020 9:44:43 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई। वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन एवं शेखपुरा जिले में एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई। राज्य में गुरुवार अपराहन 4 बजे से शुक्रवार 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 535 नए मामले प्रकाश में आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गई।

बिहार में अबतक 1,68,74,214 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,39,538 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5053 है और मरीजों के ठीक होने की दर 97.40 प्रतिशत है।

Ramanjot