बिहार में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 4 और संक्रमितों ने तोड़ा दम

1/16/2022 12:06:55 PM

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,127 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पटना में तीन और पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में कुल 35,916 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमे से 14,131 मरीज पटना के हैं। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 7,33,673 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4489 लोग स्वस्थ हो गए। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 3.67 प्रतिशत हो गई है जो शुक्रवार को 3.58 प्रतिशत थी।

पिछले 24 घंटे में 1.72 लाख नमूनों समेत अब तक 6.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 93.85 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के अब तक 27 मामले आए हैं। राज्य में शनिवार को 18,555 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static