बच्चे को बचाने के लिए सीवर टैंक में घुसे 4 लोग, दम घुटने से हुई मौत, बच्चे की हालत गंभीर

8/27/2021 12:06:53 PM

पूर्वी चंपारणः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को नव निर्मित शौचालय की टंकी में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के कुम्हारटोली की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम दुखी पंडित के नव निर्मित शौचालय की टंकी में पड़ोसी गाजर पंड़ित का छह वर्षीय पोता अमित उर्फ गुरदेल गिर गया। बच्चे को टंकी से बाहर निकालने के लिए कुछ लोग टंकी में घुसे। इस दौरान दम घुटने से सभी लोग बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में सभी लोगों को टंकी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए कोटवा के निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की मोतिहारी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों में राजू पंडित (36), बिगु साह (36), राहुल कुमार (22) और नीरज कुमार (14) शामिल हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Content Writer

Ramanjot