मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान हत्या मामले का खुलासा, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

Tuesday, Aug 06, 2024-11:42 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को लूट और एक व्यक्ति की हत्या के मामले का उछ्वेदन कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक लूट की बाइक, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस 02 अगस्त को कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी स्थित रामनाथ धमौली बांध पर बाइक सवार अपराधियों ने कलवारी के आमोद कुमार की मोटरसाइकिल छीन ली। इस वारदात के करीब आधे घंटे बाद इसी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-28 पर छपरा काली मंदिर के पास एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर बाइक लूटने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के पारसपुर निवासी दीपक कुमार के रूप में को गई। 

एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी-एक) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस मामले में टीम ने त्वरित कारर्वाई करते हुए वारदात में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों को पहचाना टुनटुन कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार और राहुल कुमार के रूप में को गई है। उन्होंने बताया की सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक लूट की बाइक, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ जिले के कांटी, सकरा और पानापुर समेत अन्य कई थानों में छिनतई, लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static