दरभंगाः ATM क्लोनिंग के जरिए बैंक खातों से निकासी करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

8/23/2021 1:09:45 PM

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिला पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर और एटीएम क्लोनिंग के जरिए लोगों के बैंक खातों से रुपए की निकासी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि जिला पुलिस टेक्निकल टीम की मदद से जिले के सिंहवाड़ा एवं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरोह के चार सदस्यों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के मोबाइल के सीडीआर अवलोकन से यह जानकारी मिली है कि दरभंगा एवं आस पास के कई क्षेत्रों में इन्होंने अपराध की घटनाएं की है।

बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आदर्श कुमार, सन्नी कुमार, राजीव कुमार और राहुल राज के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से दो लाख 25 रुपए, छह मोबाइल, 25 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने पिछले दो माह में करीब 40 एटीएम बदली/क्लोन कर निकासी करने की बात स्वीकार की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static