हिमाचल के ऊना में कच्चे घरों में लगी भीषण आग... बिहार के 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत

2/9/2023 11:39:09 AM

पटना/ऊनाः हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के अंब उपसंभाग में 2 कच्चे घरों में भीषण आग लग लगी, जिसमें बिहार के 4 बच्चे जिंदा जलकर मर गए। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।



जानकारी के अनुसार,  बिहार में दरभंगा जिले के गांव नंदा पुरी निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार रात को भीषण आग लग गई तथा रमेश दास के 3 बच्चे  नीतू (14), गोलू (7) शिवम कुमार (6) एवं उनके रिश्तेदार कालीदास के बेटे सोनू कुमार (17) की मौत हो गई। उनके रिश्तेदार कालीदास का बेटा दुर्घटना के समय रमेश दास की झोपड़ी में सो रहा था। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को फैलने से रोका। फिलहाल अभी आग की वजह का पता नहीं चल पाया है। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।



बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस आग में करीब 30 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए। 



 

Content Editor

Swati Sharma