बिहार में मिले 3992 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786

8/8/2020 4:39:02 PM

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में 3992 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, अररिया में 106, अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बांका में 59, बेगूसराय में 210, भागलपुर में 91, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, दरभंगा में 41, पूर्वी चंपारण में 139, गया में 95, गोपालगंज में 102, जमुई में 17, जहानाबाद में 46, कैमूर में 58, कटिहार में 193, खगड़िया में 44, किशनगंज में 70, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 72, मधुबनी में 117 नए संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, नवादा में 27, पटना में 534, पूर्णिया में 99, रोहतास में 131, सहरसा में 86, समस्तीपुर में 147, सारण में 111, शेखपुरा में 89, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 96, सिवान में 107, सुपौल में 89, वैशाली में 160, पश्चिमी चंपारण में 102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं झारखंड के तीन, उत्तर प्रदेश के दो, दिल्ली और महाराष्ट्र का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सब का जांच सैंपल बिहार में लिया गया था।

Edited By

Ramanjot