बिहार में एक दिन में मिले सर्वाधिक 394 कोरोना Positive, मरीजों का आंकड़ा 9600 के पार

6/30/2020 9:42:38 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। इसी बीच सोमवार को राजधानी पटना में सर्वाधिक 109 कोरोना पॉजिटिव समेत राज्य के अन्य जिलों में 394 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 9618 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य के 38 में से 35 जिले में 394 और लोगों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों में पीएमसीएच के डॉक्टर समेत तीन अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ भी शामिल है। इसके अलावा भोजपुर जिले के भारतीय पुलिस सेवा का एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

वहीं पिछले 24 घंटे में 223 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। इस तरह कुल 7379 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जो कुल संक्रमित मरीजों का 77.62 प्रतिशत है। बता दें कि इससे पहले 27 जून को रिकोर्ड 301 संक्रमित मामले सामने आए थे।

Edited By

Ramanjot