साल 2020 के जाते-जाते बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 IPS अधिकारियों का तबादला (LIST)

1/1/2021 2:55:23 PM

 

पटनाः बिहार में नीतीश सरकार ने साल 2020 के जाते-जाते बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। उन्होंने 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। वहीं गृह विभाग ने इन 38 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी हैः-
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
महत्वपूर्ण जिलों में बदले गए पुलिस अधीक्षक इस प्रकार हैः-

  • भागलपुर एसपी आशीष भारती की जगह अब निताशा गुड़िया वरीय पुलिस अधीक्षक बनाई गई है।
  • छपरा की एसपी धूरत सायाली को नवादा का एसपी बनाया गया है जबकि नवादा के एसपी हरिप्रसाद एस को नालंदा का एसपी बनाया गया है।
  • नालंदा के एसपी निलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना के पद पर तैनात किया गया है।
  • सहरसा के एसपी राकेश कुमार को कैमूर का नया एसपी बनाया गया है।
  • नवगछिया के एसपी स्वप्ना मेश्राम जी को बीएमपी-2 का समादेष्टा बनाया गया है।
  • कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद को बीएमपी 7 कटिहार का समादेष्टा।
  • शिवहर के एसपी संतोष कुमार और शेखपुरा के एसपी दयाशंकर का भी तबादला किया गया है।
  • पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा को बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर का समादेष्टा बनाया गया है।


वहीं भागलपुर के टाउन एसपी सुशांत कुमार सरोज को नवगछिया का एसपी बनाया गया है जबकि गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी को बीएमपी 8 बेगूसराय का समादेष्टा बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static