Yellow Zone में आए पटना सहित बिहार के 38 जिले, भारी बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी

6/15/2021 6:39:39 PM

पटनाः बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और बिहार, झारखंड से लेकर मध्यप्रदेश तक जाने वाली चक्रवाती हवाओं के कारण राज्य में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार के विभिन्न हिस्सों में 16 जून तक ब्लू अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित बिहार के 38 जिले यलो जोन में हैं। इसके अलावा पटना, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, गया, गोपालगंज, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, रोहतास, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में स्थित कुछ स्थानों पर 35 से 40 किलोमीटर हवा के साथ ही भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते यहां ब्लू अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि पटना में सोमवार देर शाम को 44 MM बारिश हुई। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली। वहीं भारी बारिश के कारण कई माेहल्लों की सड़काें पर पानी भर गया है।

Content Writer

Ramanjot