चुनाव के मद्देनजर चलाए गए विशेष अभियान में 38 अपराधी गिरफ्तार

9/20/2020 4:27:43 PM

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले मे आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को बताया कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में फरार चल रहे 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कई शातिर अपराधी भी शामिल है। इसके अलावा दो चार पहिया वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब तथा देशी शराब भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 28 अजमानतीय एवं 02 जमानतीय वारंटियों का तामिला कराया गया है, जबकि कुर्की के 02 मामले निष्पादित किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों मे अवैध रूप से चल रहे करीब 1257 वाहनों की जांच पड़ताल की गई और इस दौरान बिना कागजात वाले 136 वाहनों से जुर्माने के तौर पर एक लाख 15 हजार रुपए राशि की वसूली की गई।

Ramanjot