बिहार में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 370 नए पॉजिटिव केस, 177 लोग हुए स्वस्थ

7/1/2020 10:19:49 AM

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिले में 370 नए पॉजिटिव मिलने से राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई। वहीं 177 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि बेगूसराय में कोरोना के सबसे अधिक 31 मामले पाए गए। इसके बाद कटिहार और वैशाली में 28-28, पटना में 22, नवादा में 20, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में 12-12, औरंगाबाद में 11, नालंदा में 10, भोजपुर और मुंगर में 9-9 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

वहीं सुपौल में 8, रोहतास और सीवान में 7-7, खगड़िया और सीतामढ़ी में 5-5, बांका में 4, भागलपुर और पूर्वी चंपारण में 3-3, मधेपुरा में 2 तथा गया, गोपालगंज, जमुई, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया औ सारण में 1-1 सहित 243 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 52 महिलाएं हैं।
 

Nitika