बिहार की इस जेल में जमीन के नीचे से मिले 35 मोबाइल, उपाधीक्षक सहित 3 लोग सस्पेंड

12/3/2022 2:49:45 PM

भोजपुरः बिहार के आरा मंडल जेल में आज ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जेल परिसर से 35 मोबाइल मिले हैं। एक साथ इतने मोबाइल मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने उपाधीक्षक, उच्च कक्षपाल और कक्षपाल को निलंबित कर दिया हैं।



सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने जेल में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया था। रेड के दौरान कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान जेल से 35 मोबाइल, चार्जर सहित सिम मिले है। जेल अधीक्षक ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए कारा उपाधीक्षक मो.सरवन इमाम खान,उच्च कक्षपाल मो.एजाज और कक्ष पाल जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन के अंदर कैदियों ने मोबाइल छिपाकर रखा था। वार्ड एक से वार्ड छह तक तलाशी ली गई और मेटल डिटेक्टर से जमीन के अंदर से मोबाइल को निकला गया।



बता दें कि जिन कैदियों के पास से मोबाइल मिला है। उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इसके अतिरिक्त 15 कैदियों को दूसरे जेल भेजने की सिफारिश की गई है।

Content Editor

Swati Sharma