Bihar News: बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35 लाख छात्रों को मिला लगभग 550 करोड़ का लाभ
Thursday, Apr 03, 2025-06:36 PM (IST)

Bihar News: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, ने राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है जो निमन्वत है:
1. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना:
विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 56 लाख 18 हज़ार है। इन विद्यार्थियों को लगभग 619 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 33 लाख 41 हज़ार है एवं इन विद्यार्थियों को लगभग 358 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
2. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना:
विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 10 हज़ार है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 1 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
3. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना:
विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख है। इन विद्यार्थियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख 10 हज़ार है एवं इन विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
4. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना:
विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 75 हज़ार है। इन विद्यार्थियों को लगभग 75 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 77 हज़ार है एवं इन विद्यार्थियों को लगभग 77 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, राज्य के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन योजनाओं का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।