बिहार में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 347 नए मामले, अरवल व बक्सर में नहीं मिला एक भी संक्रमित

6/19/2021 9:28:45 AM

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में 347 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 594 ठीक हुए लेकिन 09 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 110608 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 347 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 594 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से दो जिला अरवल और बक्सर में एक भी संक्रमित नहीं मिला, वहीं 35 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 या उससे भी कम रही। इसमें 22 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं। सिर्फ पटना जिला में 20 सबसे अधिक यानी 40 संक्रमित मिले हैं।

राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 09 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9536 हो गया है। कोरोना से मरने वालों में सबसे अधिक तीन लोग मधुबनी के हैं। बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में भी एक-एक की जान गई है। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 101638 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीके की पहली खुराक 87609 लोगों ने ली। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 60138 लोग शामिल हैं। वहीं दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 14029 है।

Content Writer

Ramanjot