बिहार में कोरोना से 34 और मरीजों ने गंवाई जान, 711 नए मामले आए सामने

6/9/2021 10:05:13 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 34 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 5458 पहुंच गई। वहीं 711 और संक्रमित मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 714590 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 66 मामले सुपौल जिले से आए हैं। विभाग के मुताबिक, राज्य में 701234 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटे के भीतर ही 1010 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 103046 नमूनों की जांच की गई ।

वहीं बिहार में वर्तमान में कोरोना की बीमारी का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 7897 है और संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.13 प्रतिशत है। बिहार में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों सहित 66260 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इसके अतिरिक्त राज्य में अब तक 11326315 लोग टीका लगवा चुके हैं।

Content Writer

Nitika