खुशखबरीः बिहार में जल्द होने जा रही 33916 शिक्षकों की बहाली, इन रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

12/12/2020 4:47:32 PM

पटनाः बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नीतीश सरकार के द्वारा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए नए उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 33916 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वहीं इसमें मैथ, साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, सोशल साइंस, द्वितीय भारतीय भाषा और कंप्यूटर आदि विषयों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति होगी।

शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 32916 शिक्षकों और 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2676 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 201 विद्यालयों में 5-5 हजार माध्यमिक शिक्षकों के पद का सृजन किया गया है। विभाग ने बताया कि 2475 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों और 2950 माध्यमिक विद्यालयों, यानी कि कुल 5425 स्कूलों में 6-6 माध्यमिक शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इसके साथ ही द्वितीय भारतीय भाषा में माध्यमिक शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों के पद को भी सृजित किया गया है।

वहीं बिहार के पंचायतों में खोले गए 2950 नए माध्यमिक और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। बता दें कि शिक्षा विभाग की कोशिश है कि अगले साल नए सेशन से पहले ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

Nitika