वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक सवार दो लोगों से 32 लाख रुपए बरामद

Wednesday, Oct 14, 2020-02:06 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को बाइक सवार दो लोगों को 32 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारण जिले में जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू चौक के समीप पुलिस और दंडाधिकारी के नेतृत्व में जब एक बाइक सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई, तब बाइक की डिक्की से 32 लाख रुपए बरामद किए गए।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद तथा नगर थाना क्षेत्र के रौजा गांव निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों लोगों का कहना है कि उक्त रुपया नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपटटी में जेवरात के दुकानदार का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static