VIDEO: भागलपुर में घास चराने के विवाद में चली तीस राउंड गोली, मचा हड़कंप

Tuesday, Apr 01, 2025-03:51 PM (IST)

भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गनौल दियारा में बीते सोमवार की दोपहर बाद खेतिहर और चरवाहा के बीच जबरन खेत में लगी फसल और घास चराने से मना करने में कहासुनी के बाद मारपीट और गोलीबारी की घटना हो गई। गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों में तरह तरह का चर्चा है।  गोलीबारी की इस घटना में गनौल गंगा घाट किनारे रहने वाले कारेलाल यादव का साला रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोधोपुर निवासी सियाराम यादव के पुत्र मुकेश कुमार को हाथ में गोली लगी है। वहीं दूसरी तरफ खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता निवासी संदीप कुमार यादव उर्फ खंतर का लाठी डंडा से पीटकर सर फोड़ दिया गया है... 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static