तिलक समारोह से लौट रहे 3 युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Friday, Apr 29, 2022-06:31 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी स्थित बथना बाजार के पास की है। बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के धोबीचक गांव निवासी स्व. भगरासन चौरसिया के बेटा गुड्डू चौरसिया अपने भतीजे चंदन और भांजे धर्मेंद्र के साथ चचेरी बहन का तिलक चढ़ाने गए थे। तिलक समारोह में शामिल होकर तीनों बाइक से वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static