दर्दनाक हादसाः गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से 3 युवकों की मौत, एक अन्य लापता

Monday, May 23, 2022-11:07 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत गंगा नदी के राजापुल घाट के समीप रविवार को नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीन युवकों की डूब कर मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक लापता है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के समादेष्टा मोहम्मद फरोगुद्दीन ने बताया कि मरने वालों की पहचान मोनू कुमार सिंह (21), विश्वजीत कुमार (22) और विकास कुमार उर्फ पवन (25) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि एक अन्य लापता युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी युवक पटना पुलिस लाइन इलाके के रहने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static