2.86 करोड़ का सोना लेकर असम से यूपी जा रहे थे 3 तस्कर, DRI ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार

10/12/2021 10:19:51 AM

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक टोल प्लाजा के समीप से राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के एक दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली और करीब 2.86 करोड रुपए के अवैध सोने के बिस्किट जब्त किए। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

कार पर लगा था प्रेस का स्टीकर 
डीआरआई की मुजफ्फरपुर इकाई से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह जब्त किए गए सोने के बिस्किट की इस खेप को कार की बैट्री के नीचे बनाए गए एक गुप्त तहखाने में छुपा कर रखा गया था। कार पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ था। जब्त किए गए इन 35 सोने के बिस्किट का कुल वजन 5.815 किलोग्राम है जिसकी कीमत करीब 2.86 करोड रुपए आंकी गई है। 

PunjabKesari

असम से यूपी लेकर जा रहे थे तस्कर 
डीआरआई के अनुसार, ये सोना म्यांमार से लाया गया था। तस्करों ने इसे गुवाहाटी (असम) में कार के इंजन में बने बॉक्स में छिपाया था और वे इस खेप को यूपी लेकर जा रहा थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static