बिहार में ब्लैक फंगस का कहर, एक दिन में 3 मरीजों की मौत, 4 नए मामले आए सामने

5/24/2021 3:02:51 PM

पटनाः बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण की दर घट रही हो लेकिन जानलेवा ब्लैक फंगस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में ब्लैक फंगस से तीन और लोगों की मौत हो गई और पटना में इससे संक्रमित चार नए मामले सामने आए।

मिली जानकारी के अनुसार, ब्लैक फंगस से पटना के आईजीआईएमएस में दो और बक्सर के कोविड केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई। आईजीआईएमएस के दो मरीजों में एक पटना के निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह तो दूसरे छपरा के अवधेश कुमार थे। इसके अलावा रविवार को चार नए मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए। इनमें से दो मरीजों को पटना एम्स में भर्ती किया गया। दोनों कोरोना से भी संक्रमित थे। वहीं दो नए मरीजों को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती किया गया।

बता दें कि बिहार में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 227 हो गई है। वहीं पटना में इस फंगस से पीड़ित 117 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अब तक कुल पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Ramanjot