होली पर दिल्ली और बिहार के बीच चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए शेड्यूल

3/27/2021 4:50:46 PM

पटनाः पूर्वोत्तर रेलवे ने होली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए तीन जोडी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 02486/02485 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी एवं 02410/02409 आनन्द विहार टर्मिनस-जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी तथा 02411/02412 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

पंकज सिंह बताया कि 02486 दिल्ली-सहरसा त्योहार विशेष गाड़ी 27 एवं 28 मार्च को दिल्ली से 00.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2330 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02485 सहरसा-दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी 28 एवं 29 मार्च को सहरसा से 06.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दिल्ली 05.55 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 02410 आनन्द विहार टर्मिनस-जयनगर त्यौहार विशेष गाड़ी 27 एवं 28 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जयनगर 15.30 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 02409 जयनगर-आनन्दनगर त्यौहार विशेष गाड़ी 28 एवं 29 मार्च को जयनगर से 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 22.00 बजे पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 02412 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी त्यौहार विशेष गाड़ी 27 एवं 28 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर 20.05 बजे छूटकर सीतामढ़ी 22.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02411 सीतामढ़ी-आनन्दनगर त्यौहार विशेष गाड़ी 29 एवं 30 मार्च को सीतामढ़ी से 06.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 05.50 बजे पहुंचेगी ।

Content Writer

Ramanjot