होली पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

3/21/2021 5:04:15 PM

 

पटनाः होली पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए रेलवे पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते और 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है।

(04050/04049) आनन्द विहार टर्मिनल- कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल
(04519/04520) कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता
(04221/04222)लखनऊ- कोलकाता-लखनऊ
सहित 3 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

वहीं होली स्पेशल ट्रेनों का पूर्व मध्य रेलवे के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

बता दें कि नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के मध्य भी 04 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

Content Writer

Nitika