जिउतिया पर्व पर बड़ा हादसा: तालाब में नहाने गई 3 लड़कियों की डूबने से मौत, परिजनों में पसरा मातम
Tuesday, Sep 24, 2024-05:39 PM (IST)
पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में स्नान करने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। मृतक लड़कियों की पहचान शिवपूजन राम की विवाहित पुत्री दीपनी कुमारी (20 ) और मंजू कुमारी (15) तथा परमानंद बैठा की बेटी रीमा कुमारी (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिउतिया पर्व को लेकर तीनों लड़कियां गांव के ही एक तालाब में स्नान करने गए थीं, जहां गहरे पानी में डूब कर तीनों की मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, एक साथ तीन लड़कियों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है।