बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, पटना जंक्शन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी की 3 बोगियां

3/31/2022 11:20:40 AM

पटनाः बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या दस पर बुधवार को एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अपराह्न लगभग तीन बजे गया की ओर से चावल लदी मालगाड़ी दरभंगा जाने के क्रम में पटना जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या-10 से गुजरते समय पीछे की तीन बोगियां (गार्ड ब्रेक सहित) बेपटरी हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार तुरन्त अन्य अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। साथ ही ईसीआर, हाजीपुर के पीसीएसओ भी घटना स्थल पर पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि बेपटरी हुई तीन बोगियों को छोड़कर शेष बोगियों को शाम लगभग साढ़े चार बजे दरभंगा के लिए रवाना कर दी गई है। बेपटरी हुई बोगियों को रात 12 बजे तक दुर्घटनास्थल से हटा लिया जाएगा। इस दुर्घटना से पटना जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या-10 ही केवल बाधित हुई, शेष सभी नौ प्लेटफॉर्म से सामान्य रूप से परिचालन जारी रहा। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static