खगड़िया में कुख्यात अपराधी समेत 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Thursday, May 06, 2021-02:44 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र से बुधवार को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने हथियार के साथ कुख्यात अपराधी छबीला यादव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोहियार गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक अपराधी रूपेश साव घायल हो गया। मौके से कुख्यात अपराधी छबीला यादव और उसके गिरोह के दो सदस्य रूपेश साव और मुकेश कुमार उर्फ छोटू साव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक विदेशी राइफल, एक देशी राइफल, एक पिस्तौल, 75 कारतूस, दो बिंडोलिया, तीन मोबाइल फोन और दो खोखा बरामद किया गया है। छबीला यादव की गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार ने उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। घायल रूपेश साव को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।