बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 2999 कोरोना पॉजिटिव, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर हुई 17052

4/13/2021 10:48:23 AM

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच में लगभग 10 हजार की कमी रहने के बावजूद 2999 पॉजिटिव मिले, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17052 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 11 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शनिवार को 99023 लोगों की कोरोना जांच की गई तो 3756 नये मामले सामने आए वहीं रविवार को जांच का आंकड़ा घटकर 80018 रहने पर भी 2999 नए पॉजिटिव की पहचान हुई है। इससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17052 हो गई है।

वहीं पिछले 24 घंटे के आंकड़े के अनुसार भी पटना जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार देखी गई और इसी क्रम में जिले में 1197 नये संक्रमित मिले। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में पटना जिले में 6854 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
 

Content Writer

Nitika