स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन को बताया सुरक्षित, कहा- बिहार में 29 लाख लोगों ने लिया टीका

4/2/2021 5:36:59 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना टीकाकरण को फिर पूरी तरह से सुरक्षित बताया और कहा कि राज्य में लगभग 29 लाख लोगों ने टीका लिया है।

मंगल पांडेय ने गुरुवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में अपनी पत्नी के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए शुरू हुए टीकाकरण के तहत पहला टीका लेकर इसके तीसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद लोगों से अपील की कि जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो गई है वह टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना का टीका अवश्य ले।

मंत्री ने कहा कि इसमें संशय की कोई बात नहीं है और यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राज्य में 29 लाख लोग कोरोना का टीका ले चुके हैं। तीसरे चरण में आज 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है।

Content Writer

Ramanjot