बिहार में मिले 2701 कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा 65 हजार के करीब

8/5/2020 4:31:07 PM

पटनाः बिहार में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में 2701 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64732 हो गई।

जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में सबसे अधिक 478 मामले सामने आए हैं। वहीं अररिया में 33, अरवल में 28, औरंगाबाद में 42, बांका में 20, बेगूसराय में 84, भागलपुर में 99, भोजपुर में 90, बक्सर में 41, दरभंगा में 49, पूर्वी चंपारण में 103, गया में 76, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, जहानाबाद में 85, कैमूर में 14, कटिहार में 196, खगड़िया में 23 संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह किशनगंज में 37, लखीसराय में 6, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 90, मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 90, नालंदा में 76, नवादा में 21, पूर्णिया में 65, रोहतास में 66, सहरसा में 35, समस्तीपुर में 72, सारण में 164, शेखपुरा में 38, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 40, सिवान में 48, सुपौल में 63, वैशाली में 104, पश्चिम चंपारण में 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं झारखंड के 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से एक का सैंपल मुजफ्फरपुर और एक का पटना में लिया गया।

Edited By

Ramanjot