भागलपुरः विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 265 अपराधियों को किया गिरफ्तार

6/13/2020 5:13:15 PM

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 265 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि मई महीने में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई मामलों में फरार चल रहे 265 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 12 ईनामी एवं कुख्यात भी शामिल हैं।

वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से दस आग्नेयास्त्र, एक मैगजीन, 60 कारतूस और 15 वाहन जब्त किया गया। इनके पास से 385 लीटर देशी एवं विदेशी शराब और एक क्विंटल गांजा भी बरामद किया गया है।

Edited By

Ramanjot