बिहार में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों ने 25 का आंकड़ा किया पार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 116

12/28/2021 4:21:07 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। राज्य में 26 नए केस मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 48 घंटे में 17 बच्चों में संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को पटना में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही मुंगेर में 10, गया में 2, कटिहार में एक, वैशाली में एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। रविवार और सोमवार को कुल 17 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि चिंता का विषय बन गया है। वहीं सोमवार को 7 मरीजों ने कोरोना को मात दी। 1,00,636 लोगों की जांच करवाई गई है। अब तक बिहार में कुल 7,26,482 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 7,14,270 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि 12,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि बीते 48 घंटे में शेखपुरा में 14 बच्चों और जमालपुर के बीएमपी-9 में 3 जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
 

Content Writer

Nitika