बिहार में वज्रपात का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत

7/5/2020 9:58:16 AM

पटनाः बिहार में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। भोजपुर में नौ, सारण में पांच, कैमूर में तीन, रोहतास, पटना और जहानाबाद में दो-दो एवं सहरसा और बक्सर में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार, सारण जिले के गौरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के 35 वर्षीय चंदन कुमार सिंह, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सोना देवी, तरैया थाना क्षेत्र के डेवरी तख्त गांव निवासी 24 वर्षीय महेंद्र राम, भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र मांझी तथा जगन्नाथपुरी गांव निवासी भागमनी देवी (50) की वज्रपात से मौत हो गई।

वहीं भोजपुर जिले उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाऊर गांव में वज्रपात की घटना में रजनीश राय, बुचून पासवान और एक अन्य की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अंजय कुमार साह की मौत हो गई। कुसुम्हा टोला गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू, खेड़ी गांव निवासी 15 साल का मनीष कुमार और बभनगांवा निवासी अमरजीत यादव की वज्रपात की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। वहीं, जिले में दो अन्य की भी वज्रपात से मौत की सूचना है।

Edited By

Ramanjot