शादी के बाद एक ही परिवार के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, इलाज के दौरान पिता ने तोड़ा दम

5/18/2021 10:13:35 PM

 

 

जमुईः बिहार के जमुई में एक शादी समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइड की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। शादी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं बाद में जांच एक पर‍िवार के 22 लोग कोरोना संक्रम‍ित पाए गए। इतना ही नहीं एक संक्रमित व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दरअसल, जिस संक्रमित शख्स विद्याभूषण उर्फ ललन मंडल की मौत हुई, उसके बेटे छोटू की शादी बीते 26 अप्रेल को हुई थी। शादी में परिवार के अलावा आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शादी के कुछ ही दिनों बाद घर के मुखिया की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं बाद जब उस परिवार में कोरोना जांच करवाई गई, जहां एक साथ 22 पॉजिटिव मरीज मिले।

बता दें कि अब दिग्घी गांव की सड़कें सुनसान हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में ही कैद है। गांव वालों का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए शादी टाल देनी चाहिए थी। गांव के लोग अब जांच और सैनिटाइजेशन की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static