बक्सर में ठोरा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 किशोर की मौत, परिवार में छाया मातम

Wednesday, May 25, 2022-05:42 PM (IST)

 

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में ठोरा नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जिले के सुधर गांव का रहने वाले पवन कुमार और कुश कुमार मंगलवार की दोपहर नदी में नहाने गए थे, जहां नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे बाद किशोर के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static