विशेष अभियान के दौरान RPF की बड़ी कार्रवाई, 47 किलोग्राम चांदी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

10/12/2021 1:48:03 PM

गयाः बिहार में गया रेलवे जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 47 किलोग्राम चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि नवरात्रि उत्सव को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 02815 नंदन कानन एक्सप्रेस से उतरे दो लोगों की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान में उनके पास बैग से 46 किलो छह सौ ग्राम चांदी बरामद किया गया। चांदी से संबंधित कागजात नहीं रहने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे बंगाल से उक्त चांदी को लेकर चले थे, जो गया के सराफा मंडी में आपूर्ति की जानी थी। गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान बंगाल निवासी विश्वरंजन मोना एवं शुभाशीष मोती के रूप में की गई है। बरामद चांदी की बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपए आंकी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static